ए वी एन स्कूल नाहन की छात्राओं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कोंग्रेस के जसमीत और ऐनम ने किया हिमाचल का प्रतिनिधित्व ………

नाहन , स्थानीय ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल की दो होनहार छात्राओं ने गुजरात मेँ आयोजित 30 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कोंग्रेस में साइंस प्रोजैक्त रिपोर्ट की राष्ट्रीय स्पर्धा में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया ,विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षाविद श्री के के चन्दोला के अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष विद्यालय की साइंस गतिविधियों में विद्यालय का राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा जिसमें उनके विद्यालय की छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ,श्री के के चन्दोला के अनुसार गुजरात साइंस सिटी, एस ए आई एजुकेशन कैंपस, अहमदाबाद में आयोजित 30वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कोंग्रेस मे ऐनम और जसमीत ने 27 जनवरी से 31 जनवरी 2023 तक गुजरात साइंस सिटी, अहमदाबाद में आयोजित 30वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लिया। इसमें भारत के 658 बाल वैज्ञानिकों और खाड़ी देशों के 18 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया। 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन इस वर्ष गुजरात के शिक्षा मंत्री श्री कुबेर भाई ने किया था। साबरमती आश्रम, रिवर फ्रंट, अटल ब्रिज, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और साइंस सिटी का दौरा भी आयोजित किया गया। आज विद्यालय में जसमीत कौर ,उसकी सहयोगी आरुशी ,ऐनम और उसकी सहयोगी नवीहा तथा छात्राओं की गाइड अध्यापिकायें सुनिता कांत और आशा तथा सिरमौर के विद्यार्थियों के साथ गुजरात गई एस्कॉर्ट टीचर प्रियंका पुंडीर को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इस उपलवधी के लिए प्रधानाचार्य श्री के के चन्दोला ने सभी अध्यापकों ,विद्यार्थियों और अभिभावकों को अपनी बधाई भी दी l

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed