जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के तारुवाला स्थित राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में सोमवार को पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। पारितोषिक वितरण समारोह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि विशिष्ट अथिति हिरदा राम चौहान तथा अश्वनी शर्मा भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर SMC तथा स्कूल स्टाफ के सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथि का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि चौधरी किरनेश जंग ने मां सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। SMC और Principal ने मुख्य अतिथि को शॉल और टोपी पहना कर सम्मानित किया। उसके उपरांत स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेम पाल ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई।

राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश कर सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने गतका, पंजाबी डांस, एकल गान,भांगड़ा, नाटक, पहाड़ी नाटी, व कवाली आदि प्रस्तुतियां दी।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि चौधरी किरनेश जंग ने स्कूल SMC, विद्यालय के स्टाफ एवं स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहां की बच्चे देश का भविष्य है और बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। हमारी विधानसभा के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होगी उन आवश्यकता को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। मैं हमेशा की तरह पांवटा साहिब की जनता के साथ दुख सुख में खड़ा हूं।

उसके बाद मुख्य अतिथि चौधरी किरनेश जंग ने शिक्षा के क्षेत्र में, खेलकूद प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके हिरदा राम चौहान, अश्वनी शर्मा, भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, पीपलीवाला जोन अध्यक्ष सुभाष शर्मा, Govt छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब के SMC अध्यक्ष दलीप राणा, कोटड़ी ब्यास

स्कूल के प्रधानाचार्य अजय शर्मा, गोरखुवाला स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष राघव, कुंदन सिंह, महिंदर पाल, गुरनाम सिंह, बलबीर सिंह, दलीप नेगी, पीपलीवाला पंचायत के उप प्रधान जाहिद अली, जगदीश लाला, त्रिलोक सिंह, बनौर पंचायत के उपप्रधान रमेश चौहान, शिव कुमार, सुमेर चौहान, संगत सिंह, राजपाल, जमालुदीन, सुरजीत सिंह, मोनू, राजा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed