पांवटा साहिब (सिरमौर)। सूर्या कॉलोनी के समीप स्थित जनरल स्टोर (किराने) की दुकान का शटर और काउंटर उखाड़ कर अज्ञात चोरों ने गुल्लक में रखी हजारों की नकदी पर हाथ साफ किया।
दुकानदार ने इसकी लिखित शिकायत पांवटा थाने में दे दी है। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।स्थानीय निवासी दुकानदार रविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रविवार रात को उसकी दुकान में चोरी हुई है। सुबह दुकान पर पहुंचे भाई ने इसकी लिखित सूचना पुलिस थाना में कर दी है।
दुकानदार ने कहा कि शातिर चोर ने पहले शटर उखाड़ा, इसके बाद काउंटर और शीशा तोड़ दिया। चोर ने गुल्लक में रखी आठ से 10 हजार की नकदी को चुरा लिया।
डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच की जा रही है।