,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतौन के व्यवसायिक विषय ऑटोमोबाइल के कक्षा 10वीं , 11वीं और 12वीं के छात्रों ने 3 दिनों की OJT कार्यशाला JP Motors पांवटा साहिब और SumeetMotors पांवटा साहिब में पूरी की। इस कार्यशाला के दौरान बच्चो ने दोनों वर्क शॉप के कार्यप्रबंधक श्री सुबौध कुमार शर्मा ( Sumeet Motors) , श्री उमेश कुमार (JP Motors) और वर्क शॉप के अन्य टेक्नीशियन की निगरानी और मार्गदर्शन में गाड़ियों के सर्विस और मेंटेनेंस से संबंधित बारीकियों को जाना। बच्चो के इस 3 दिवसीय कार्यशाला के दौरान सतौन स्कूल के ऑटोमोबाइल ट्रैनर श्री जीवन सिंह और सतपाल सिंह (DM) बच्चो के साथ मौजूद रहे। विषय ट्रैनर श्री जीवन सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला के दौरान बच्चो ने अपने विषय से संबंधित बहुत सारी प्रैक्टिकल जानकारी और ज्ञान अर्जित किया जो भविष्य में सभी बच्चो के लिए लाभकारी साबित होगा। साथ ही जीवन सिंह के द्वारा दोनों वर्क शॉप के कार्य प्रबन्धको का आभार व्यक्त किया। यह OJT 06/02/2023 से 08/02/2023 तक आयोजित की गई।