विकासखंड के ग्राम पंचायत व्यास के गांव चंद्रपुर के प्राचीन भूल निर्मित शिव मंदिर चंद्रपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन वह श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। यह मद भागवत कथा व शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन 13 फरवरी से 19 फरवरी तक महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर किया जा रहा है 13 तारीख दिन सोमवार को कलश यात्रा 9:00 बजे से वेदव्यास मंदिर की बावड़ी से शिव मंदिर चंद्पुर तक निकाली जाएगी। नित्य पूजन प्रतिदिन 8:00 बजे किया जाएगा मद भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन 2:00से 5:00 बजे तक प्रतिदिन होगा श्री रजनीश शास्त्री जी वृन्दावन धाम व्यास जी द्वारा मद भागवत कथा का आयोजन होगा 16 फरवरी दिन वीरवार शिव परिवार मूर्तियों की नगर परिक्रमा 9:00बजे करवाई जाएगी !

17 फरवरी को शिव मंदिर मे मूर्तियों कीप्राण प्रतिष्ठा की जाएगी! 19 फरवरी को पूर्णाहुति वभंडारा प्रभु इच्छा तक रहेगा! 13 फरवरी से 19 फरवरी तक भंडारा प्रतिदिन प्रभु इच्छा तक चलेगा!शिव मंदिर कमेटी चंद्पुर के सदस्य सुखविंदर, हतिन्दर,राजेश, देव कुमार पवन कुमार, संदीप, मोहित,कमेटी के सचिव राजीव कुमार प्रधान कमेटी ने बताया पिछले साल भी शिवरात्रि के उपलक्ष पर मद भागवत कथा का आयोजन किया किया गया था बहुत सारे भक्तों ने बहुत अधिक संख्या में आकर इस भागवत कथा का आनंद लिया था व भोले शंकर की कृपा वआशीर्वाद व व्यास जी का भी आशीर्वाद प्राप्त किया था।

यह शिव मंदिर प्राचीन भू निर्मित शिवलिंग है जिसमें पूरा परिवार व बहुत सारी मूर्तियां प्राचीनत टाइम की है गांव के पुरोहित श्री मनोज कुमार शर्मा यज्ञ आचार्य की भूमिका निभा रहे हैं वह इस कथा को अच्छे तरीके से आयोजित करवा रहे हैं वही सत्यानंद स्वामी जी के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया जा रहा है ग्राम पंचायत प्रधान उपप्रधान मेंबर व समस्त ग्रामवासी व पंचायत वासी व भक्तगण इस आयोजन से बहुत खुश है कमेटी के सदस्य ने सभी भक्तजनों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस मद भागवत कथा का आशीर्वाद प्राप्त करें व मंदिर की शोभा को बढ़ाएं । ओम नमः शिवाय 🙏 हरे कृष्णा🌹🙏 राधे राधे 🌹🙏आप सभी सादर आमंत्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.