शनिवार को भी मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। रविवार से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी हिमपात हुआ है। प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे समेत 216 सड़कें अवरुद्ध हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित है। मनाली लेह नेशनल हाईवे तीन बर्फबारी तथा हिमस्खलन होने के कारण सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है।

दारचा शिंकुला मार्ग और पांगी किलाड़ हाईवे 26 हिमस्खलन होने के कारण सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। काजा सड़क नेशनल हाईवे-505 ग्रांफू से काजा तथा समदो से लोसर भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को हिदायत दी जाती है की बर्फबारी होने पर अनावश्यक यात्रा न करें। अटल टनल के साउथ पोर्टल, धुंधी में 37 सेंमी, सोलंगनाला में 25 सेंमी, पलचान में 20 सेंमी बर्फबारी रिकॉर्ड की गई।

मनाली शहर में भी बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। पर्यटक वाहन नेहरू कुंड से आगे नहीं भेजे जा रहे हैं। शनिवार को भी मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। रविवार से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने की संभावना है। मौसम की करवट से जिला कुल्लू और जनजातीय क्षेत्र लाहौल में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।

सोलंगनाला के साथ अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी दर्रा सहित पूरी लाहौल घाटी में बर्फ की मोटी परत जम गई है। अटल टनल से सभी तरह के वाहनों के लिए बंद हो गई है। जिला चंबा के पांगी में भी भारी बर्फबारी हुई है। पांगी में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। कुफरी में हल्के फाहे और नारकंडा-खड़ापत्थर में बर्फबारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.