प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पुरुवाला थाना के अंतर्गत 21 साल की विवाहिता ने जंगल में पेड़ से फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली।
प्रदेश में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं पुरुवाला थाना के अंतर्गत 21 साल की विवाहिता ने जंगल में पेड़ से फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर ली।
डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर द्वारा भी मौके का निरीक्षण किया गया। पुलिस को सूचना मिली कि जंगल में युवती द्वारा आत्महत्या की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतकों के पिता केदिया राम व पति कुंदन सिंह के अलावा काफी संख्या में लोगों को मौके पर मौजूद पाया।
जानकारी के मुताबिक मृतकों के घर से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर मृतका मनीषा के पिता की घासनी है। इसी जगह मृतका ने पेड़ की टहनी के साथ प्लास्टिक की रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि मनीषा पेड़ पर मृत अवस्था में टहनी से लटकी हुई थी। पुलिस ने जांच में पाया कि मनीषा की शादी करीब डेढ़ साल पहले उत्तराखंड के कलसी के रहने वाले कुंदन सिंह से हुई थी।
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि मृतका के मायके व ससुराल पक्ष ने बताया कि पति-पत्नी खुश थे। पक्षों ने आत्महत्या पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। लिहाजा पुलिस सीआरपीसी की धारा-174 के तहत कार्रवाई कर रही है।