विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि रविवार सुबह ही शिमला से देहरादून के लिए रवाना हुए थे। देहरादून से महज कुछ दूरी पर विशालकाय पेड़ का हिस्सा गाड़ी के पास आ गिरा।
शिमला-देहरादून मार्ग पर लाहौल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसा उस समय पेश आया, जब विधायक रवि ठाकुर वन विभाग के क्लीयरेंस के मामलों को लेकर देहरादून जा रहे थे। रविवार दोपहर बाद देहरादून से कुछ दूरी पर हाईवे पर सफर कर रहे थे तो एक विशालकाय पेड़ का हिस्सा विधायक रवि ठाकुर की गाड़ी के पास आ गिरा। पेड़ का हिस्सा गिरने से वह बाल-बाल बच गए।
जिस गाड़ी में वह सवार थे, उसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चलती गाड़ी पर पेड़ गिरता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वाहन में सवार लोगों को निकाला। घटना में विधायक रवि ठाकुर और उनका चालक पूरी तरह सुरक्षित है।
विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि रविवार सुबह ही शिमला से देहरादून के लिए रवाना हुए थे और इसी बीच देहरादून से महज कुछ दूरी पर ही यह घटना घटी है। वह पूरी तरह से ठीक है और जल्द ही सरकारी कार्यों को निपटा कर शिमला लौटेंगे।