पुरुवाला पुलिस ने नशा तस्करों के ठिकाने पर डाली दबिश कैप्सूल व अवैध कच्ची शराब के धंधा करने वालो पर कसी नकेल डिजिटल

नशे के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्यवाही जारी है। नशे के बढते कारोबार को रोकने के लिए पुरुवाला पुलिस द्वारा 02 अभियोग दर्ज किए गए है। जिसमे एक अभियोग मे महिला भी संलिप्त है। गश्त के दौरान बंगाला बस्ती रामपुरघाट मे मीना पत्नि सुभाष निवासी बंगाला बस्ती गांव कुंजा मतरालियों डा0 व तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर बा उम्र 23 साल को रोका गया व शक के आधार पर उसके हाथ मे पकडे बैग को चैक किया गया, जो दौरान तलाशी बैग मे से 684 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

वही दूसरे अभियोग के दौरान गश्त डोबरी सालवाला मे एक बाईक न0 HP17D-7180 चालक पुलिस पार्टी को देखकर घबरा के भागने लगा जिसने अपने हाथ पकडे सामान को साईड मे फैंक दिया। शक के आधार पर उसे बडी मुश्किल से काबू किया गया। जिसने पूछने पर अपना नाम चांद खान S/O स्व0 भुरा अली निवासी गांव पुरुवाला डाक0 गोरखुवाला तह0 पावंटा साहिब जिला सिरमौर (हि0प्र0) बा उम्र 34 वर्ष बतलाया । मोटर साईकल चालक द्वारा फैंके गए सामान को उठाकर चैक किया तो उसमे से 160 कैप्सूल बरामद हुए। उपरोक्त दोनो अभियोगो मे आरिपियो के खिलाफ NDPS ACT की धाराओ मे मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.