मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल सूरजपुर, पांवटा साहिब के द्वारा नवयुवक मंडल कमरऊ के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक भवन कमरऊ मुनाना में किया गया। समाजसेवी आरपी तिवारी व सेवानिवृत्त सीएमओ डॉ. संजीव सहगल ने शिविर का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य जांच शिविर में 326 रोगियों की जांच की गई।

शिविर आयोजक कमेटी सदस्यों दिनेश शर्मा, भरत ठाकुर, ज्ञान प्रकाश, मुंशी राम, अनिल ठाकुर, अनिल अत्री , इंद्र राणा, रामलाल शर्मा व मनोज चौहान ने कहा आयोजन में नवयुवक मंडल, भीम गोडा माइन व समस्त कमरऊ के लोगों ने सहयोग किया।

इस शिविर में डॉक्टर अवकाश (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉ शालिनी मंगला (बाल रोग विशेषज्ञ) , डॉक्टर अमित मंगला ( नाक कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर आशिमा (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर नीरज, नेत्र रोग विशेषज्ञ व पैरामेडिकल स्टाफ जवाहर पोल, रामलाल शर्मा (पी आर ओ) मनु ठाकुर, मंजुला धीमान, वंदना, नेहा चौधरी, बेबी चौधरी, आरती, अंकुश, कमल ने 326 रोगियों की जांच की जिसमें सामान्य रोग के 87, हड्डी रोग के 61, दंत रोग 35 नाक कान एवं गला रोग 41, बाल रोग 24 आंख रोग 78 मरीजों का परीक्षण किया और उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई।

अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि जेसी जुनेजा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल सूरजपुर में डिजिटल एक्स-रे अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, आईसीयू ,एनआईसीयू, ऑडियोमेट्री, ईसीजी, इको, डायलिसिस,एडवांस लैब, फिजियो थेरेपी और लोगों की सुविधा के लिए 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं एवं एंबुलेंस तथा हिम केयर एवं आयुष्मान कार्ड धारक को निशुल्क इलाज उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.