राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर अवैध कब्जों को लेकर विभाग सख्त हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया कि कालाअंब से नाहन दो सड़का के बीच विभाग द्वारा अधिगृहित भूमि पर कुछ लोग अस्थाई तौर पर कब्जे करने की फिराक में थे, लेकिन एक विशेष मुहिम के तहत ऐसे कब्जों को हाल ही में हटा लिया गया है।
इस संबंध में अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भी जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर कुछ चलते फिरते रेहड़ी लगाने वाले भी लोग थे, जिन्हें वहां से हटा दिया गया।
हालांकि ये लोग अस्थाई तौर कभी इधर कभी कहीं पर अपना ठेला लगा लेते हैं। ऐसे व्यक्तियों को भी विभाग ने सख्त हिदायत दी हैं।गौरतलब है कि उपायुक्त आरके गौतम ने भी इस संबंध में संज्ञान लिया है और संबंधित विभाग को किसी भी प्रकार के अवैध कब्जों को तुरंत से हटाने के निर्देश दिए थे।
उपायुक्त ने स्थानीय नगर परिषद को भी इस प्रकार के कब्जों को तुरंत हटाने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने के निर्देश दिए है।