पांवटा साहिब शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर गंगटोली के पास सड़क निर्माण के दौरान काम करते समय एक व्यक्ति के मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब शिलाई नेशनल हाईवे 707 का निर्माण कार्य चला हुआ है। बोहराड से शिलाई के शिल्ली क्यारी तक का 25 किलोमीटर का निर्माण कार्य रुद्नव इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को मिला हुआ है। कंपनी ने शिलाई के गंगटोली के पास सड़क खुदाई का निर्माण कार्य शुरू किया हुआ है।
बताया जा रहा है कि गंगटोली के पास कंपनी में काम करने वाला फ्लेगमेन शीषपाल गाड़ियों को निकलवा रहा था और पास में एक पोकलेन मशीन काम कर रही थी जैसे ही पोकलेन मशीन पीछे करने लग गया तो फ्लेगमेन शीषपाल मशीन और पत्थर के बीच में फंस गया। जिस कारण शीषपाल का पेट बाहर निकलकर मौके पर ही मौत हो गई।
नेशनल हाईवे पर काम कर रही कंपनियों की कई बार लापरवाही के मामले सामने आ रहे है। जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।