पाँवटा साहिब मे चल रहे होली मेले मे नगर पालिका पाँवटा द्वारा तय किये गये रेट से उपर वसूले जा रहे थे टिकट के पैसे तुरंत मेला कमेटी के सदस्य मौके पर पँहुचे और ठेकेदार को रेट लिस्ट हटाने के निर्देश दे दिये नगर पालिका ने झूलों के रेट तय किये हुए है जनीय क्या है
मेले मे लगने वाली झूलो की टिकट दरें
नगर पालिका द्वारा तय की गई रेट लिस्ट
लेकिन आज ठेकेदार ने झूलों के रेट लिस्ट कुछ अलग ही लगा दी जिसमे ठेकेदार द्वारा
जिस से आम जनता की जेब पर बोझ पड़ रहा था ऐसी शिकायते पिछली बार भी बहुत आई थी लेकिन इस बार समय से ही बिगडेल ठेकेदार पर अंकुश लगा दिया।