औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में वीरवार शाम हुए हादसे में बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि, दो युवक घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर, पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कालाअंब में कार्यरत बिहार के मजदूर बाइक नंबर एचआर 04 के-6475 पर सुकैती से अपने किराये के मकान की तरफ शिव कॉलोनी कालाअंब जा रहे थे। इस बीच नादल गांव के समीप बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में 18 वर्षीय पप्पू साहनी, पुत्र रामजतन साहनी, निवासी तारा मोहनपुर, डाकघर लधोरदगाह, तहसील कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर (बिहार) की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि 19 वर्षीय मनीष, पुत्र भानु निवासी गोपालगंज, थाना चौक जिला मऊ (उत्तर प्रदेश) और 21 वर्षीय रोहित, पुत्र विनोद कुमार, निवासी मिथरापुर गिरधारवा, डाकघर माधवपुर, तहसील एवं थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार घायल हुए हैं, जिनका डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार चल रहा है।
कालाअंब पुलिस ने वाहन दुर्घटना के साथ ही हिट एंड रन का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर सोमदत्त ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस तफ्तीश में जुटी है।