जिला बाल सरंक्षण इकाई सिरमौर द्वारा अश्याड़ी पंचायत में एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिविर में शिलाई परियोजना की टिम्बी व मिल्ला वृत की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। शिविर में विशेष तौर पर पॉक्सो एक्ट व छोटे बच्चों को मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभावों व साईबर क्राइम के बारे जागरूक किया गया।

सर्वप्रथम टिम्बी वृत की पर्यवेक्षिका बिमला देवी ने जिला बाल संरक्षण इकाई व उपस्थित प्रतिभागियों का कार्यशाला में स्वागत किया। उसके पश्चात जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप कुमार ने जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं फोस्टर केयर स्पॉन्सरशिप बारे व बाल श्रम अधिनियम-2016 व बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी दी।

शिविर में चाइल्ड लाइन के सदस्य राजेंद्र सिंगटा ने चाइल्ड लाइन 1098 की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए प्रतिभागियों से आग्रह किया कि असुरक्षित परिस्थितियों में टोल फ्री नंबर 1098 पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 1098 प्रदर्शित किया जाए।

उसके पश्चात संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने उपस्थित प्रतिभागियों को बाल संरक्षण से जुड़े सभी कानूनों व योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम-2009, किशोर न्याय अधिनियम (JJ Act)-2015, पोक्सो एक्ट, के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन का प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 की जानकारी भी प्रदान की।

सोहन पुण्डीर ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए, ताकि वंचित वर्ग तक भी इसका लाभ प्रदान किया जा सके। शिविर में सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई गई कि वे सभी बाल विवाह को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे व अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों के स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित कर इसके बारे जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम अंत में पर्यवेक्षक वृत मिलाहा किरण देवी ने एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.