पांवटा साहिब में होली मेले के समापन अवसर पर नगर परिषद मैदान में आयोजित दंगल में पंजाब के चमकौर हल्ला पहलवान ने माली जीती। नगर परिषद उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेता व उपविजेता को सम्मानित किया।
दंगल प्रतियोगिता में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल और उत्तराखंड के 152 पहलवानों ने अपने-अपने दांवपेंच दिखाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इन कुश्तियों के मुकाबलों में महिला पहलवानों ने भी दमखम दिखाया। दंगल का फाइनल राेहतक के दीपक और पंजाब के चमकौर हल्ला के बीच हुआ, जिसमें चमकौर ने जीत हासिल की। विजेता को 31,000 रुपये और ट्राॅफी, जबकि उपविजेता को 21,000 रुपये दिए गए।
इस अवसर एसडीएम पांवटा जीएस चीमा, डीएसपी रमाकांत ठाकुर, एसएचओ अशोक चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर, कार्यकारी अधिकारी ठाकुर अजमेर सिंह, बाबू राम अन्य लोग मौजूद रहे।