उपमंडल पांवटा साहिब में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जहां बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं जवान बेटे को खोने के बाद परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक की शिनाख्त कोलर गढीवाला निवासी 23 वर्षीय हर्ष पुत्र सुरेश के रूप में हुई है। हादसा बीती रात 8:00 बजे के करीब नेशनल हाईवे पर माजरा थाना के अंतर्गत धौलाकुआं के समीप पेश आया है।

हर्ष बीती देर रात बाइक पर सवार होकर घर की तरफ जा रहा था कि तभी रास्ते में उसकी बाइक नीलगाय से टकरा गई। बाइक की टक्कर से नीलगाय भी जख्मी हुई जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ हादसे में युवक को भी गंभीर चोटे लगी जिसे नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन तब तक वह भी दम तोड़ चुका था। डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक हादसे में युवक की मौत हुई है।