हरियाणा के नूंह में श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। यह हादसा नूंह जिले के तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ है। इस दौरान बस में करीब 60 लोग सवार थे, जिसमें से 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लोग घायल बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक, कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर देर रात श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई।

आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। इस हादसे में बस में सवार 8 लोग जिंदा जल गए, जबकि करीब दो दर्जन यात्री बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। चलती बस में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। हादसे के शिकार लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले बताए गए हैं जो मथुरा और वृंदावन दर्शन कर लौट रहे थे।