आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक ‘फ्लोरेंस नाईटिंगेल’ के जीवन का जश्न मनाने के लिए प्रतिवर्ष 12 मई से 18 मई तक अंतर्राष्ट्रीय नर्स सप्ताह मनाया जाता है। मेडिकल कॉलेज नाहन में भी 18 मई को नर्स सप्ताह का समापन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समापन समारोह पर नर्सिंग सुपरीटेंडेंट मंजू चौहान, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट अनीता शर्मा एवं नर्सिंग स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिभा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहें। मेडिकल कॉलेज के तमाम नर्सिंग कर्मचारियों एवं अधिकारियों के अलावा नर्सिंग स्कूल नाहन एवं नर्सिंग कॉलेज चितकारा के विद्यार्थी भारी संख्या में मौजूद रहें।

नर्सिंग एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज नाहन की अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर साल आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाईटिंगेल को श्रद्धांजलि देने के लिए 12 मई को उनके जन्म दिवस पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है और 12 मई से 18 मई तक एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव का समापन समारोह 18 मई को किया गया। यह सप्ताह परिचारिकाओं के महत्व एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करने के लिए मनाया जाता है।

उन्होंने यह भी बताया कि हर साल इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ़ नर्स एक विषय का चयन करती है, 2024 अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का विषय है- “हमारी नर्से, हमारा भविष्य, देखभाल की आर्थिक शक्ति” समापन समारोह में नर्सिंग कॉलेज नाहन एवं चितकारा नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा कई रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। नर्सिंग एसोसिएशन मेडिकल कॉलेज नाहन की अध्यक्ष कमलेश शर्मा एवं महासचिव रीटा राणा के अलावा मेट्रन कमला चौहान, उर्मिला, ममता, मंजू, नर्सिंग अध्यापिका नीना लालटा, रेखा तोमर, वार्ड सिस्टर रिजवाना, रंजना, जानकी, कमलेश, रेनू, वलवीर, सविता, किरण, ईंदु, पाक़ीज़ा, शाहिदा, मीना, जमुना, पारुल, वर्तिका, अमृता, सुनीता, रीना, प्रियंका आदि विशेष रूप से उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed