हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे देखने को मिल रहे है। मामला जिला सोलन नालगढ़ के अभीपुर गांव का है, यहां निजी स्कूल बस की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक बच्चे की पहचान युवराज पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही बस चालक गुरदीप सिंह निवासी सल्लेवाल के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, सुनील कुमार का बड़ा बेटा नालागढ़ में एक निजी स्कूल में पढ़ता है। बच्चे को बस में चढ़ाने के लिए उसकी दादी आई थी। उन्होंने अपने पोते को बस में चढ़ा दिया। जिसके बाद बस चालक गुरदीप ने बच्चे के चढ़ने के बाद बस चला दी। इसी दौरान उनके साथ आया छोटा पोता युवराज दादी का हाथ छुड़ाकर अपने भाई के साथ बस में जाने के लिए दौड़ गया। इसी बीच वह बस के पिछले टायर की चपेट में आकर जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed