सराहां के एसडीएम कार्यालय के पीछे की ओर जंगल में मंगलवार शाम को आग लग गई। देखते ही देखते आग का तांडव शुरू हुआ और उसने सैकड़ों पेड़-पौधों को अपनी चपेट में ले लिया। आग पेट्रोल पंप के समीप से होते हुए कन्याना और राज्यों मलाना गांव के जंगल तक पहुंच गई। आग के खतरे को देखकर ग्रामीणों को अपने घरों और गोशालाओं को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग की सूचना मिलते ही दमकल और वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। स्थानीय ग्रामीणों के साथ दोनों विभाग के कर्मचारी सुबह पांच बजे तक आग पर काबू पाने में सफल हुए।
इससे पहले रात भर लगी आग ने दर्जनों बीघा भूमि पर लगे पेड़-पौधों को स्वाहा कर दिया। क्षेत्र में लगी आग से चारागाह को भी भारी नुकसान पहुंचा। राज्यों मलाना निवासी सोम ठाकुर, संजय शर्मा, भीम सिंह, राजेश कुमार, महेश दत्त, कुंदन सिंह व रणजीत सिंह ने रात भर लगी आग से 50 बीघा भूमि प्रभावित हुई। अपने जीवन में ऐसी भयंकर आग नहीं देखी। ग्रामीणों को अपने घर और गोशालाएं बचाने के लिए रात पर जूझना पड़ा। वन परिक्षेत्र अधिकारी सराहां वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।