हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कुमारसैन क्षेत्र में शनिवार देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। यहां शिवान और शलौटा पंचायत में कई घरों के अंदर पानी व कीचड़ घुस गया। वहीं भूस्खलन के चलते कचिंघटी-शिवान मार्ग बंद कर दिया गया है। इसके अलावा किसानों के खेत और सेब के बागीचे तक भारी नुक्सान हुआ तेज बारिश में खेत बह गए।इलाके की अधिकतर सडक़ों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, प्रशासन बादल फटने से हुए नुकसान के आकलन में जुट गया था।

कुमारसेन में बादल फटने से हुआ भारी नुक्सान

मौसम विभाग ने यहां अगले तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने यहां मैदानी, निचले व मध्यम ऊंचे क्षेत्रों में 20 जुलाई तक भारी से लेकर बेहद भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है।राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार प्रदेश के कई इलाकों में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश के बाद 80 सडक़ें और दो सौ से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं। ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने मुख्य सचिव आरडी धीमान, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग समेत जिलाधीश शिमला, एसडीएम कुमारसेन और स्थानीय अधिशासी अभियंता को सूचित कर सडक़ें बहाल करने और बादल फटने से हुए नुकसान का आकलन करके प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.