हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण पुलिस ने लाखों लोगों को जेल की सलाखों के पीछे धकेल दिया है। लेकिन नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं, जिला बिलासपुर की बात की जाए तो जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने घुमारवीं उपमंडल के गांव अमरपुर में एक घर से चिट्टा और चरस बरामद की है।
बता दें कि एसआईयू की टीम शनिवार रात को गश्त पर थी। इसके बारे में टीम को सूचना दी गई। गुप्त सूचना के आधार पर एसआईयू टीम व्यक्ति के घर पहुंची तो वह वहां से भाग गया। गुप्त सूचना पर टीम व्यक्ति के घर पहुंची तो वह भाग गया।

जब शक के आधार पर पुलिस कर्मियों ने घर की तलाशी लेना आरम्भ की तो व्यक्ति की पत्नी ने एक जार को छिपाने की कोशिश की। लेकिन जब टीम ने जार की जांच की तो 3.82 ग्राम चिट्टा और 91.57 ग्राम चरस बरामद हुई। इसको लेकर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी अक्षय कुमार की तलाश जारी है। इसकी पुष्टि डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है।