हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बिजली के पोल की तारें बदलते समय हादसा होने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लिया है और गुरुवार को शवों का पोस्टमार्टम होगा.जानकारी के अनुसार, शिमला के नेरवा की यह घटना है. दोनों मृतक बिजली बोर्ड में आउटसोर्स कर्मचारी के तौर पर कार्यरत थे. बुधवार शाम दोनों कर्मचारी ग्राम पंचायत मानू भाविया के मानोल्टुवा (भूट कैंची, मानू गांव के बीच) बिजली के पोल की तारें बदल रहे थे. इस दौरान पोल सामने से गुजर रही LT लाइन के ऊपर जा गिरा और पोल पर करंट आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

एलटी लाइन से करंट लगने से दो बिजली कर्मचारी की मौत

मृतक की पहचान अमन शर्मा (24) पुत्र लायक राम गांव सिडास डाकघर ज्ञां तहसील नेरवा जिला शिमला और अमर सिंह (47) पुत्र राय सिंह गांव व डाकघर ज्ञां तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है. घटना के बाद कुछ लोगों ने दोनों को सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने आधिकारिक रूप से दोनों के मृत होने की पुष्टि की. शिमला के डीएसपी कमल वर्मा ने मामले में पुष्टि की है.बताया जा रहा है कि मृतकों के परिजनों ने बीती रात को नेरवा अस्पताल में खूब हंगामा किया और बिजली बोर्ड से मुआवजे की मांग की. प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.