हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में युवक की हत्या का मामला पेश आया है। आपको बता दें कि पॉलिटेक्निक कॉलेज बिलासपुर(कलोल) के 14 जुलाई से लापता प्रशिक्षु का शव दो हिस्सों में मिला है। अंकित कुमार झंडूता उपमंडल के तहत समोह गांव का निवासी था।

शुक्रवार को समोह जंगल में बकरियां चरा रहे एक व्यक्ति को आधा शव दिखाई दिया। सूचना पर झंडूता थाना पुलिस पहुंची। छानबीन की गई तो शव का दूसरा हिस्सा बरोहा के पास बोरी में मिला।प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

बहरहाल मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। स्थानीय विधायक जीतराम कटवाल भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.