सबसे तेज खबर/ पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा माजरा द्वारा नाबार्ड के तत्वाधान में गांव खेरी में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें शाखा प्रबंधक श्री गगन शर्मा द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को बचत के महत्व को रेखांकित करते हुए बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जमा एवं ऋण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई ।इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

शिविर में उपस्थित महिलाओं को स्वयं सहायता समूह की प्रसंगिकता के बारे में भी जागरूक किया गया। तथा स्वयं सहायता समूह का गठन भी किया गया कुमारी छाया तोमर कार्यालय साहियका द्वारा महिलाओं को बैंक के पैसों के बारे में जानकारी दी तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध गूगल पे, फोनपे , तथा एप के बारे में विस्तार से बताया तथा बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में भी उपस्थित प्रतिभागियों को जागरूक किया गया कैंप में सुनील डंगवाल, रीतू,नीलू दर्जनों प्रतिभागी मौजूद रहे ।