उत्तर प्रदेश : जिसके हो हौसले बुलंद उसकी हिम्मत कोई नहीं तोड़ सकता। बुलंदशहर की लड़की तान्या सिंह ने सीबीएसई बोर्ड के 12वीं परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल करके अपने बुलंदियों को नई ऊँचाइयो तक पहुंचाया।

तान्या – भूमिका गुप्ता

जैसा की सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. जिसमे बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल तान्या सिंह, बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की स्टूडेंट हैं. रिजल्ट आने के बाद डीपीएस में जश्न का माहौल है.बुलंदशहर डीपीसी की ही एक और छात्रा भूमिका गुप्ता को 500 में से 499 अंक मिले हैं. स्कूल की एक और स्टूडेंट सौम्या नामदेव को 500 में से 497 नंबर मिले है.अपनी कामयाबी पर तान्या सिंह, भूमिका गुप्ता और सौम्या नामदेव काफी खुश हैं. बुलंदशहर डीपीएस के करीब 250 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. स्कूल के 100 100 फीसदी बच्चे पास हो गए हैं. स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि यह हमारे लिए गर्व की बात है, हमारे सभी बच्चे पास हो गए हैं और हमारे स्कूल से ऑल इंडिया टॉपर रहे है.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed