केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12 वीं की टर्म 2 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं और अब 10वीं बोर्ड का रिजल्ट भी थोड़ी ही देर में घोषित करेगा, साथ ही आज टर्म 1 और टर्म 2 के अंकों को मिलाकर अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.. छात्र जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र एसएमएस, डिजिलॉकर और उमंग ऐप के जरिए भी रिजल्ट को देख सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड ने कोविड को देखते हुए परीक्षाओं का आयोजन 2 टर्म में किया था. इसके लिए लगभग 28 करोड़ रूपये खर्च हुए है. इसमें 11 करोड़ के इन्फ्रारेड थर्मामीटर खरीदे गए. 10.36 करोड़ रूपये से हैंड सैनिटाइडर, साबुन और मास्क डस्टबिन खरीदे गए. जबकि 6.5 करोड़ रूपये से स्टूडेंट्स के लिए साफ पीने का पानी उपलब्ध कराया गया.