सबसे तेज़ खबर /रेणुका जी

रेणुका जी : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर हिमाचल पद्रेश के प्रबंधक अजय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि गिरि जटोन डैम श्री रेणुका जी में जल स्तर बढ़ने पर गेट नंबर 4 से पानी छोड दिया है। उन्होनें बताया कि सुबह डेम का जल स्तर बढ़ जाने पर पानी छोड़ दिया गया है।अतः डैम से पानी छोड़े जाने की स्थिति में इसके अंतर्गत आने वाली पंचायतों, सभी मैदानी इलाकों में जल स्तर बढ़ सकता है या बाढ़ और भूस्खलन जैसी स्थिति पैदा होने की संभावना हो सकती है.

अतः सभी स्थानीय जनता से विनम्र अपील है कि इस दौरान नदी के किनारों वह आस-पास जाने से परहेज करें। तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, सिरमौर के निशुल्क दूरभाष नंबर 1077 ((24*7) पर तुरंत संपर्क करें।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर हि० प्र०
जिला सिरमौर नाहन
टोल फ्री नो-1077

Leave a Reply

Your email address will not be published.