शिमला: हिमाचल प्रदेश एंटी-नारकोटिक्स टास्क टीम ने दवाइयों की दुकानों पर औचक छापेमारी की, छापेमारी के दौरान दुकानदारों के रिकॉर्ड पर गड़बड़ी पाए जाने का मामला संज्ञान में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की शिमला यूनिट ने एक गुप्त सूचना मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर के साथ शिमला जिला के संजौली क्षेत्र में दवाइयों की दुकानों पर औचक छापेमारी की और उनके रिकॉर्ड में गड़बड़ी पाई गई।दुकानदारो के खिलाफ विवरणात्मक रिपोर्ट तैयार कर संबंधित लाइसेंसिंग प्राधिकारी को कानून के अनुसार कार्रवाई के लिए भेजी गई है।
ANTF द्वारा प्रदेश भर में जिम्मेदार नागरिकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर इस तरह की चेकिंग की जा रही है।ANTF आप सभी लोगों री इस मुहिम में जुड़कर नशे के खिलाफ लडाई में अपना सहयोग देने का अनुरोध करती।