रविवार को हुए पांवटा साहिब के गोयल धर्मशाला में हिमाचल डांस चैंपियनशिप सीजन 2 का आयोजन किया गया था। जिसमें हिमाचल के प्रतिभागियों के साथ अन्य राज्यों के बच्चों ने भी भाग लिया।
इस कार्यक्रम को विक्की गोयल और कविता गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि और रोटरी क्लब पांवटा के प्रधान राकेश रहल, मीनाक्षी रहल और अल्का शर्मा, अंजली सिंगला, अंशुल गोयल , चारुल गोयल आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।कार्यक्रम में सभी मॉडल्स का मेकअप आर्टिस्ट गुरप्रीत कौर ने किया था।कार्यक्रम में नृत्य गायन व मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। जिसमें जूनियर और सीनियर कैटेगरी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।कार्यक्रम के संयोजक लोकेश त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम को आयोजित करने के पीछे उनका यह उद्देश्य था कि जिन लोगों में कुछ करने की प्रतिभा हैं उन लोगों को एक मंच दिया जाए अपना टैलेंट दिखाने का। उन्होंने बताया कि काफी लोगों ने इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन किया। लड़के और लड़कियों ने इसमें भाग लिया। यहां तक की 4 से 5 वर्ष के बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम के डायरेक्टर अंकित और विशाल ने बताया कि वे बच्चों को बेहतर बनाने और उन्हें सिखाने के लिए प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब जैसे छोटे शहर में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। लेकिन इस तरह के मंच अगर अपना हुनर दिखाने के लिए मिले तो वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। वहीं विष्णु कैसी और डायमंड मयूरी ने बतौर जज कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रथम व द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को प्रोत्साहित करने के लिए स्मृति चिन्ह भी दिया गया।जूनियर डांस प्रतियोगिता में पीहू प्रथम, एंजल द्वितीय और रूही तृतीय स्थान पर रही। वहीं सीनियर डांस प्रतियोगिता में राहुल पॉप दिल्ली प्रथम, डुएट में योगिमु प्रथम रहा।इसके साथ ही मॉडलिंग सीनियर कैटेगरी में विनीता प्रथम, ओर लड़कों में साहिल ने प्रथम स्थान हासिल किया।जूनियर मॉडल श्रेणी में गुरप्रीत कौर ने मारी बाजी।