समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब पांवटा ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी व सेवा का एक और उदाहरण दिया । रोटरी क्लब पांवटा द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल को 14 सीलिंग पंखे दिए।
प्रधान राकेश रहल ने बताया की क्लब ने पांवटा के गर्ल्स स्कूल में 14 सीलिंग पंखे दिए। स्कूल में नव निर्मित कुछ कमरों में पंखों की कमी बारे स्कूल प्रशासन ने क्लब को अवगत कराया व क्लब के कुछ मेंबर्स ने खुद ही आगे बढ़ कर योगदान दिया ।
स्कूल प्रिंसिपल व स्कूल प्रशासन ने प्रार्थना सभा के दौरान आए सभी रोटरी मेंबर्स का धन्यवाद किया।
रोटरी की तरफ से प्रधान राकेश रहल, अनिल सैनी, डॉक्टर प्रवेश सबलोक, शांति स्वरुप गुप्ता, निर्मल अत्री, राकेश गर्ग और गोपाल कृष्ण शर्मा आदि मौजूद रहे।