गत दिनों अंडर-19 गर्ल्स ब्लॉक प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरूवाला में संपन्न हुई।

बताते चलें कि यह खेलकूद प्रतियोगिता 22 अगस्त से 25 अगस्त तक चली। खो खो प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अजोली की बालिकाओं ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांवटा ब्लॉक में दूसरा स्थान हासिल किया है। इन प्रतियोगिताओं में स्कूल की 12 छात्राओं ने भाग लिया।

इस उपलब्धि पर उपस्थित स्कूल प्रिंसिपल मोहीराम जी, डीपी वीरेंद्र, पीटीआई गीताँश रमौल एसएमसी और पंचायत प्रधान नरेंद्र ने बच्चों को उनके शारीरिक शिक्षक को बधाई दी है और छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

साथ आए शिक्षकों ने बताया है कि बच्चों ने खूब मेहनत की जिसके कारण आज हमारा स्कूल अजोली इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहा। इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत प्रधान नरेंद्र ने भी बच्चों को व उनके अध्यापकों को बधाई दी है। स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने भी बच्चों व अध्यापकों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.