वीरवार को पांवटा साहिब के रेस्ट हाउस में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एक महत्वपूर्ण पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब बिजली के उपभोक्ताओ के लिए और भी आसानी रहेगी, अब से केवल मीटर रिचार्ज करके ही बिजली चलानी होगी। इसके लिए स्मार्ट मीटर लगाए जायेगे। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस दौरान उन्होने कहा कि बिजली के क्षेत्र में हिमाचल देश में अव्वल स्थान पर है। जहां बिजली बोर्ड हर माह बिलिग करता है और निन्यानवे प्रतिशत उपभोक्ता बिजली का बिल समय पर अदा करते है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हिमाचल वासियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा दिया गया है। हिमाचल में केंद्र सरकार की ओर से फार्मा हब बनाया जायेगा। जिससे कि लोगों को लाभ मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ने समस्त हिमाचल वासियों की ओर से केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार 1405 एकड भूमि चिन्हित की जा चुकी है। जोकि जिला ऊना के हरोली क्षेत्र में टिम्बी मल्लूवाल मे है। उन्होंने कहा कि इस पर विपक्ष सदैव इसका विरोध करते रहे हैं और यहां तक कि हाईकोर्ट मेे भी लोगो भेज दिया और कहा कि यहां तो भालू रहते है।इससे पानी की कमी हो जाऐगी आदि कई प्रकार के षडयन्त्र उन्होने रचे। किन्तु देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल के लिये बल्क ड्रग्स पार्क दे दिया जिसके लिये वे प्रधानमंत्री का हिमाचल की जनता की ओर से आभार प्रकट करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.