सबसे तेज ख़बर/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के रामपुर घाट से एक बच्चा आर्यन गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता कल से लापता है ।
परिजनों के अनुसार दी गई जानकारी के मुताबिक आर्यन गुप्ता कल 1:30 बजे घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गया और अभी तक वापस नहीं आया उनका कहना है कि हमने आस पास की सारी जगह तलाश लिया है पर वह कहीं भी नहीं मिला।
गुमशुदा आर्यन गुप्ता के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है । उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि बच्चा जहां कहीं भी दिखे प्लीज हमें संपर्क करें हमारे दिल का टुकड़ा है यह ।
यह बच्चा ट्यूशन जाते वक्त विश्वकर्मा चौक पर एक बच्चे एक साथ सीसीटीवी कैमरे में देखा गया। गुमशुदा बच्चे ने काले रंग की टीशर्ट पहनी हुई है । इसलिए सभी लोगों से अपील है कि यह कि इस पोस्ट को इतना शेयर किया जाए ताकि यह बच्चा अपने माता-पिता तक सही सलामत पहुंच पाए। बच्चा जहां कहीं भी दिखे तो प्लीज नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।
9318021234,7876532611