उत्तराखंड में कावड़ यात्रा चल रही है। हजारो कावड़ियों आ – जा रहे है। आगरा -अलीगढ़ हाईवे पर सादाबाद के पास शुक्रवार को देर रात तेज रफ्तार डंपर ने हरिद्वार से आ रहे कांवडिय़ों को कुचल दिया, इस दुर्घटना में 6 कावंडिय़ों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए आगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात कांवडिय़े हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भर ग्वालियर की तरफ जा रहे थे, तभी हाथरस में तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें रोंद दिया और चालक मौके से फरार है। बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार देर रात 2 :30 का है.हादसा इतना भयावह था कि आसपास में सनसनी फैल गई. आगरा एडीजी, डीआईजी समेत जनपद के सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. कांवडिय़ों को रौंदने के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस डंपर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है और लगातार दबिश दे रही है.
आगरा के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि हमे डंपर के चालक के बारे में जानकारी मिली है। वह जल्द ही पकड़ा जाएगा। फिलहाल, पुलिस डंपर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है और लगातार दबिश दे रही है।
मृतकों के नाम…
नरेश, पुत्र रामनाथ उमर
रमेश, पुत्र नत्था सिंह
रणवीर सिंह, पुत्र अमर सिंह
जबर सिंह, पुत्र सुल्तान सिंह
विकाश पुत्र, प्रभु दयाल ( आगरा पहुंचने पर मृत्यु)
एक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।