चंडीगढ़- होशियारपुर मुख्य मार्ग पर अड्डा सतनोर में शुक्रवार रात दो वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत और चार लोग घायल हो गए। टैंकर चालक शराब के नशे में था और उसने दूसरी साइड जाकर कार को टक्कर मार दी। 

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पिंजौर निवासी एक परिवार शुक्रवार रात 11 बजे अपनी गाड़ी (एचआर-49-एच- 3720) में होशियारपुर अपने रिश्तेदारों को मिलने के लिए जा रहा था। जब वह अड्डा सतनोर पहुंचे तभी माहिलपुर की तरफ से आ रहे टैंकर (पीबी-06-बीए- 3100) के साथ कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में रविंद्र सिंह (40) पुत्र अमरजीत सिंह, उसकी पत्नी दिव्या रानी (32) और एक वर्षीय बेटे जैविक की मौत हो गई। दिव्या और जैविक की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि रविन्द्र ने गढ़शंकर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

हादसे में हरजीत कौर (54) पत्नी अमरजीत सिंह निवासी पिंजौर, नीतू (30) पत्नी सौरव निवासी पिंजौर, सौरव (33) और सचनूर सिंह (6) पुत्र रविन्द्र सिंह घायल हो गए। उन्हें गढ़शंकर सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। एसएमओ डॉक्टर रमन कुमार ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है। सभी को प्राथमिक इलाज के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया।एसएचओ करनैल सिंह ने बताया कि टैंकर चालक शराब के नशे में था। उसका मेडिकल करवाकर उसे हिरासत में ले लिया गया है। टैंकर गलत साइड पर जाकर कार में जा भिड़ा। घायलों के बयान लेकर उसके मुताबिक मामला दर्ज कर लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.