हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक बहुत बड़ी घटना सामने आई है। जहां सोलन में गहरी खाई में एक महिला का शव बरामद हुआ है। कहा जा रहा है कि महिला बीते 2 दिन से गायब थी व शुक्रवार लगभग 7 बजे स्थानीय लोगों ने आश्रय गोशाला सब्जी मंडी के पास महिला का शव देखा व इसके बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
इस घटना के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि एक महिला का शव सब्जी मंडी के पास बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।